रांची: चारा घोटाला में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव के लिए शनिवार का दिन खास होता है. क्योंकि इस दिन लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना सियासी दरबार लगाते हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से प्रशासन के द्वारा तीन लोगों को से मुलाकात की अनुमति दी जाती है.
लालू यादव से मिले विधायक सुरेंद्र यादव, कहा- विधानसभा चुनाव के लिए मिला टॉस्क
2019-06-29 12:51:09
लालू यादव से मिलने पहुंचे सुरेंदर यादव और राम बाबू
शनिवार को लालू यादव से बेलागंज के आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव और आरजेडी नेता राम बाबू यादव ने मुलाकात की. इन लोगों ने लालू यादव से लगभग ढाई घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि लालू यादव के द्वारा पार्टी को मजबूत और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई टास्क दिए गए हैं. जिसे पूरा करने के बाद लालू यादव को रिपोर्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें- पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की बढ़ सकती है मुश्किलें, करोड़ों का आलीशान मकान किया जा सकता है ध्वस्त
वहीं, लोकसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से अपनी हार को लेकर सुरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार और प्रशासन के हस्तक्षेप की वजह से जहानाबाद सीट राजद को हारनी पड़ी. उन्होंने सेना द्वारा डाक से दिए गए वोट में भी हेरा फेरी के आरोप लगाये. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद सुरेंद्र यादव ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि लालू यादव को प्रत्येक दिन मुलाकातियों से मुलाकात करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इधर, सुरेंद्र यादव के साथ आरजेडी नेता रामबाबू यादव ने भी लालू यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.