झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RJD का अभिनंदन समारोह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता को किया गया सम्मानित - मंत्री सत्यानंद भोक्ता का सम्मान

विधानसभा सभागार में आरजेडी की तरफ से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता को सम्मानित किया गया, सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सरकार विकास को लेकर काम करेगी.

satyanand bhokta, सत्यानंद भोक्ता
संबोधित करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता

By

Published : Jan 9, 2020, 4:03 PM IST

रांची:राष्ट्रीय जनता झारखंड 2019 विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत हासिल की है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सम्मान के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 6 सीटों पर हारे तमाम प्रत्याशियों को प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान अभिनंदन समारोह में झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

आरजेडी का अभिनंदन समारोह
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश की तरफ से अभिनंदन समारोह का आयोजन विधानसभा सभागार में किया गया. जिसमें झारखंड सरकार में मंत्री बने अध्यापकों का सहित 6 विधानसभा में हरे सभी प्रत्याशियों को भी प्रोत्साहित किया गया. महागठबंधन के सीट शेयरिंग में राष्ट्रीय जनता दल को 7 सीट मिले थे. जिसमें चतरा विधानसभा सीट पर सत्यानंद भोक्ता ने जीत हासिल की बाकी 6 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-आलमगीर आलम ने कहा- जनता की समस्याओं पर एक्टिव हों विधायक, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

विकास को लेकर काम करेगी सरकार
अपने संबोधन में झारखंड सरकार में मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड की विकास को लेकर सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है. झारखंड में जिस तरह से एक इंजन सीज हो गया है उसी प्रकार पूरे देश में बीजेपी का हश्र होने जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल को पहले ही 1 सीट मिला हो लेकिन जिस प्रकार एक सूरज पुरा विश्व को रोशन करता है उसी प्रकार आरजेडी का एक विधायक झारखंड में विकास का कार्य करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details