रांचीः रिम्स में मरीज के परिजनों के साथ जूनियर डॉक्टर्स ने मारपीट की है. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मारपीट को लेकर मौजूद डॉक्टर्स ने भी मरीज के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- RIMS के जूनियर डॉक्टर ने कवरेज कर रहे पत्रकार से की मारपीट, रिम्स के निदेशक ने मांगी माफी
रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी सिर चढ़कर बोल रही है. रविवार को रामगढ़ की रहने वाले मरीज अनीता देवी का इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. इसके बाद परिजन और डॉक्टर के बीच जमकर कहासुनी हुई. बहस के बाद डॉक्टर मरीज की डेड बॉडी देने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन बार-बार गुहार लगाते रहे. लेकिन डॉक्टर्स जिद पर अड़े थे कि जब तक मरीज के परिजन माफी नहीं मांगेंगे तब तक वह मरीज का शव नहीं ले जाने देंगे.
रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स ने की मारपीट प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जब मृतक के परिजन माफी मांगने गए तो पुलिस के सामने ही जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर मरीज के परिजनों की पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पीजी डॉक्टर हिमांशु शेखर ने मरीज के परिजनों की जमकर मारपीट की गई और उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए.
पीड़ित परिजनों का मारपीट को लेकर आरोप
रामगढ़ से रेफर होने के बाद अनीता देवी को रिम्स में भर्ती किया गया था. लेकिन भर्ती होते ही डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मरीज के परिजन जांच के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे. लेकिन जूनियर डॉक्टर्स ने मरीज के परिजनों की एक ना सुनी और परिजनों के साथ बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस की टीम और रिम्स के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. संजय कुमार भी मौजूद हैं.
पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा