रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलकात करने उनकी बेटी और समधी पहुंचे. अपनी बेटी और समधी से लालू यादव ने लगभग साढ़े 5 घंटे से ज्यादा मुलाकात की, जिसमें उन्होंने पूरे परिवार और देश में चल रही घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली.
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद उनके समधी अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि काफी दिनों के बाद लालू यादव जी से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने कई मुद्दों पर बातचीत किया और परिवार के बारे में भी जानकारी दी.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लालू यादव की तबीयत अभी पूर्णरूपेण ठीक नहीं हुई है. वह शुगर के मरीज हैं और लगातार संघर्ष भी कर रहे हैं. अजय सिंह यादव ने झारखंड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के बहकावे को समझते हुए महागठबंधन की सरकार बनायी. इससे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को एक जवाब जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:बजरंग दल के बुलाए गए गुमला बंद का व्यापक असर, रांची प्रक्षेत्र डीआईजी खुद कर रहे शहर का निरीक्षण
बता दें कि लालू यादव के समधी अजय सिंह यादव कांग्रेस कोटे से हरियाणा के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. लालू यादव की बेटी धनु कुमारी ने भी अपने पिता से मिलकर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भगवान से कामना करते हैं कि हमारे पिता जल्द से जल्द स्वस्थ हो और रिहा होकर जनता के बीच पहुंचे.