रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जमशेदपुर पश्चिमी से दो बार विधायक रहे सरयू राय को पार्टी से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तंज कसा है. पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि इससे यह साफ हो जाता है कि बीजेपी में पुराने और वरिष्ठ नेताओं का कितना सम्मान बचा है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शमशेर आलम ने शनिवार को कहा कि सरयू राय वरिष्ठ नेता रहे हैं और बिहार, झारखंड में काफी सक्रिय रहे हैं. ऐसे नेताओं के साथ दुर्व्यवहार बीजेपी को महंगा पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार महागठबंधन को लेकर सवाल खड़ा कर रही थी, लेकिन उनका गठबंधन तो बिखर ही गया है. इसके साथ ही उनके वरिष्ठ नेताओं की भी कदर नहीं की जा रही है.