झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत ने कहा- फुर्सत में हैं बीजेपी नेता, मुझे पत्र देने के बजाए पीएम को लिखते तो जल्द लौटते मजदूर - बीजेपी नेता पर बयान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लेबर डे के दिन राज्य के मजदूर वापस आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना से एक ट्रेन रांची आ रही है, जिसमें 12 सौ से अधिक मजदूर अपने घर की तरफ लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मानसिक दबाव में देश का एक बड़ा वर्ग था उनको राहत देने के लिए भारत सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं.

Reaction of CM Hemant Soren on laborers returning to Jharkhand
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : May 1, 2020, 7:59 PM IST

रांची: झारखंड से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के मामले पर बीजेपी के कटाक्ष पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि फिलहाल बीजेपी के नेता फुर्सत में है और उन्हें कोई काम नहीं रह गया है. शुक्रवार को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल अब बीजेपी के लोगों को कोई काम नहीं रह गया है. यही वजह है कि वह छिटांकाशी कर रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

सीएम सोरेन ने कहा कि उन्हें एहसास है कि रात में 2-3 बजे तक पदाधिकारियों के साथ बैठक करनी पड़ रही है. सीएम ने कहा कि पदाधिकारियों के साथ देर रात बैठ कर आगे की रणनीति तय की जाती है और फिर कार्य योजना पर काम होता है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों और छात्रों के मामले में जितने पत्र बीजेपी नेताओं ने उन्हें लिखें उतने देश के प्रधानमंत्री को लिखे होते तो आज उनकी वापसी में इतना विलंब नहीं होता.

लेबर डे में लौट रहे हैं मजदूर

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेबर डे के दिन राज्य के मजदूर वापस आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना से एक ट्रेन रांची आ रही है, जिसमें 12 सौ से अधिक मजदूर अपने घर की तरफ लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मानसिक दबाव में देश का एक बड़ा वर्ग था उनको राहत देने के लिए भारत सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं घर वापस आए इसका प्रयास चल ही रहा है. आने वाले समय में जल्द ही पूरी निगरानी के साथ विभिन्न राज्यों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं वापस आएंगे.

धैर्य रखें लोग

इसके साथ ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारी गंतव्य तक उनको पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है. सरकार सबको उनके घरों तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे बस की आवश्यकता हो या फिर ट्रेन की और अगर जरूरत पड़ी तो हवाई जहाज से भी उन्हें वापस लाया जाएगा.

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में हुई चर्चा

मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक के संबंध में कहा कि बैठक में चर्चा हुई है कि छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाए. वह रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट मे काम कर रहे कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद लैब के बंद होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काम प्रभावित नहीं होगा. यह प्रोटोकॉल है इस वजह से फिलहाल लैब बंद किया गया है. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम राजस्थान के कोटा से दो स्पेशल ट्रेन झारखंड के छात्रों को लेकर रांची रवाना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details