रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी ने साफ कहा कि बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट का यह बयान ट्यूनिंग के पहले बिगड़े हुए सुर की तरह है.
बीजेपी के बयान पर भड़की सहयोगी पार्टी, कहा- ये बयान ट्यूनिंग के पहले बिगड़े हुए सुर की तरह - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के सीट शेयरिंग वाले बयान पर आजसू ने आपत्ति दर्ज कराई है. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने कहा कि जिस तरह वाद्य यंत्र का तार ट्यूनिंग के पहले अलग-अलग सुर अलापता है. उसी तरह गिलुवा का भी यह बयान है. भगत ने कहा कि जैसे ही ट्यूनिंग हो जाएगी एनडीए के घटक दल एक ही सुर में अपनी बात रखेंगे.
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने कहा कि जिस तरह वाद्य यंत्र का तार ट्यूनिंग के पहले अलग-अलग सुर अलापता है. उसी तरह गिलुवा का भी यह बयान है. भगत ने कहा कि जैसे ही ट्यूनिंग हो जाएगी एनडीए के घटक दल एक ही सुर में अपनी बात रखेंगे. हालांकि, भगत ने स्पष्ट किया कि 2014 और 2019 में राजनीतिक तस्वीर काफी बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि तब आजसू के पास कोई सांसद नहीं था, जबकि अब एक सांसद भी है.
ये भी पढे़ं:नक्सलियों ने दी गीतांजलि एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कोल्हान में आजसू की सीट शेयरिंग के सवाल पर साफ-साफ कहा कि 2014 में आजसू पार्टी को जितनी सीटें मिली थी. इस विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को उतनी ही सीटें दी जाएंगी. देव शरण भगत ने कहा कि बीजेपी का पहले नारा सबका साथ और सबका विकास था. इस बार उसमें सबका विश्वास जुड़ा है तो पार्टी को विश्वास बनाए रखना होगा. बता दें कि 2014 में आजसू पार्टी ने आठ विधानसभा क्षेत्रों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से 5 पर उसे जीत मिली थी.