रांची: प्रदेश में सत्त्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी से निलंबित तमाड़ विधायक विकास मुंडा के जेएमएम में शामिल होने से उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि मुंडा की गतिविधियां पार्टी के नीतियों सिद्धांतों के अनुकूल नहीं थी. इस वजह से उन्हें पार्टी से पहले ही निलंबित कर दिया था.
हसन अंसारी ने कहा कि विकास मुंडा के इस कदम से पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं होने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हालांकि मुंडा से जुड़ा मामला तो दल बदल से जुड़ा है, लेकिन इसपर कोई भी फैसला पार्टी फॉर्म पर होगा. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है. इसलिए इस विषय में कोई कदम उठाना भी संभव प्रतीत नहीं होता है.