रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को रांची में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि दरअसल महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी और शिवसेना को संयुक्त रूप से मैंडेट दिया लेकिन अवसरवादीता कि यह पराकाष्ठा है कि शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वस्तुत बीजेपी और शिवसेना को मैंडेट मिला था लेकिन उसे चुरा लिया गया.
की राज्य सरकार की तारीफ
महाराष्ट्र से जुड़े ईटीवी भारत की तरफ से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अजीत पवार बीजेपी के साथ मिलकर काम करना चाहते थे और वो खुद आये थे. अब अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया तो बीजेपी भी वापस ही गयी, अब पूरा मामला समाप्त हो गया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की सरकार केंद्र की योजनाओं को इनोवेशन के साथ लागू कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण उज्जवला गैस योजना है, उन्होंने कहा कि एक तरफ यूएनडीपी के आंकड़ों में भारत मे गरीबी दूर करने के उपाय में झारखंड का नाम सबसे ऊपर है. वहीं दूसरी तरफ ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में झारखंड चौथे स्थान पर है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल सेक्टर में भी प्रदेश काफी अच्छा काम कर रहा है.