झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अब रैपिड एंटीजन किट बढ़ाएगा झारखंड में कोरोना टेस्ट, 24 जिलों को भेजा 7.5 लाख किट - झारखंड में कोरोना टेस्ट

राज्य में कोरोना संक्रमित की तेजी से पहचान हो, इसके लिए रैपिड एंटीजन किट (RAT) से जांच किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों में लगभग 7.5 लाख रैपिड एंटीजन किट दिया गया है.

rapid antigen testing in jharkhand
रैपिड एंटीजन टेस्ट

By

Published : Jun 11, 2021, 7:36 AM IST

रांची: झारखंड सरकार अब कोरोना जांच अभियान को और गति देने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) का सहारा लेगी. इसके लिए 7.5 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट 24 जिलों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में आज कोरोना के मिले सबसे कम मामले, 21 जिलों में नहीं हुई कोई मौत


अब तक 89 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुका है कोरोना टेस्ट
एनएचएम के आईइसी (IEC) नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में आरटीपीसीआर जांच की क्षमता लगभग 15 हजार प्रतिदिन की है. जबकि 297 ट्रूनेट मशीन भी लगी हुई है. ऐसे में प्रतिदिन औसतन 50 हजार के करीब कोरोना जांच की जा रही है. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो, जिससे तेजी से कोरोना संक्रमित की पहचान हो जाएं. जिन-जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर ज्यादा है, वहां ज्यादा किट दिए गए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट रांची और पूर्वी सिंहभूम को दिया गया है.

किस जिला को कितना मिला RAT किट

जिला किट की संख्या
बोकारो 42000
चतरा 24000
देवघर 33000
धनबाद 39000
दुमका 24000
पूर्वी सिंहभूम 66000
गढ़वा 27000
गोड्डा 30000
गुमला 24000
हजारीबाग 48000
जामताड़ा 24000
खूंटी 24000
कोडरमा 30000
लातेहार 21000
लोहरदगा 24000
पाकुड़ 15000
पलामू 33000
रामगढ़ 27000
रांची 78000
साहिबगंज 24000
सरायकेला 18000
सिमडेगा 18000
पश्चिमी सिंहभूम 30000


रैपिड एंटीजन किट यानि RAT में फॉल्स रिपोर्टिंग की संभावना सबसे ज्यादा होती है. इसके बावजूद झारखंड सरकार इसपर सबसे ज्यादा भरोसा इसलिए कर रही है. क्योंकि इससे रिपोर्ट जल्दी आ जाती है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिन लोगों में संक्रमण का थोड़ा भी लक्षण दिखेगा उसका ट्रूनेट या आरटापीसीआर (RTPCR) टेस्ट कराकर कंफर्म कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details