रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पड़ोस में ही रहने वाले नंदन यादव ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. इसका विरोध करने गई पीड़ित की मां के साथ आरोपी नंदन यादव और उसके भाई पंकज यादव ने मारपीट कर दी, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म मामले की शिकायत लेकर पीड़ित की मां तीन दिन पहले ही जगन्नाथपुर थाना पहुंची थी. उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और लौटा दिया. इसके बाद पीड़ित की मां ने महिला समिति से संपर्क किया. महिला समिति के साथ थाना पहुंचकर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा - रांची पुलिस
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. वहीं घटना की शिकायत करने गई लड़की की मां को आरोपी नंदन यादव और उसके भाई पंकज यादव ने पीटा और जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पलामू: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर
मां बेचती है सब्जी, पिता करते हैं मजदूरी
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचने बाजार जाती है. पीड़ित के पिता मजदूरी करते हैं, वे घर से बाहर रहते हैं. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ गलत किया. अब तक तीन बार पीड़ित को शिकार बना चुका है. इस बात की जानकारी लेने आरोपी के घर गई, तो उल्टे मारपीट कर भगा दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें-रांचीः सेंट जेवियर कॉलेज ने अधिकांश परीक्षा परिणाम घोषित किए, वेबसाइट पर देख सकते हैं छात्र
दुष्कर्मी पुलिसकर्मी के घर छापेमारी
इधर, रांची के पुंदाग ओपी की पुलिस ने दुष्कर्म के आरईपी पुलिसकर्मी ब्रजेश बड़ाई के घर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वह फरार मिला. हालांकि, अबतक उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि बीते सोमवार को एक महिला ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगा केस दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि पास के मकान में रहने वाले पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था. इसकी जांच पुलिस के वरीय अधिकारी कर रहे हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी पुलिसकर्मी कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में है.