झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजादी के बाद जो काम कांग्रेस को करना चाहिए था वह BJP कर रही है: कृषि मंत्री - रांची न्यूज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर सूबे के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने कहा जो काम कांग्रेस को करना चाहिए था वह नहीं किया.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मान देने का काम कर रहे हैं. देश के किसान प्रधानमंत्री के प्रति अभारी हैं.

किसान सम्मान निधि कार्यक्रम.

By

Published : Feb 24, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 3:37 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर सूबे के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने कहा जो काम कांग्रेस को करना चाहिए था वह नहीं किया.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मान देने का काम कर रहे हैं. देश के किसान प्रधानमंत्री के प्रति अभारी हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस योजना को लॉन्च कर रहे हैं, इससे किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे राशि भेजी जाएगी. झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार भी अपने बजट में कृषि आशीर्वाद योजना का प्रावधान किया है. इससे भी किसानों को लाभ मिलेगा.
एक ओर जहां किसान को केंद्र की योजना का लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर अप्रैल माह से राज्य सरकार की योजना का भी लाभ मिलेगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलाकर कम से कम 11,000 और ज्यादा से ज्यादा 31 हजार रुपये किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा.

देखिए पूरी खबर
इधर, कार्यक्रम में चकला प्रखंड की मुखिया वीना देवी ने बताया कि इस योजना का लाभ निश्चित रूप से लोगों को मिलेगा. बशर्ते यह सिर्फ भाषणबाजी बनकर न रह जाए. किसानों के खाते में पैसा आएगा, ऐसा उम्मीद किया जा रहा है. जिस तरह से कार्यक्रम हो रहे हैं. उससे उम्मीद है कि किसानों को योजना का लाभ जरूर मिलेगा.
Last Updated : Feb 24, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details