झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

New Year में नए लुक में दिखेगा रांची, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया काम

रांची को नया लुक देने के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रयास तेज कर दिया है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन का कहना है कि न्यू ईयर आते आते राजधानी के कई चौक-चौराहों का चेहरा बदल जाएगा.

Ranchi will be seen in a new look in new year

By

Published : Nov 20, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 9:10 PM IST

रांची: नए साल में राजधानी रांची के कई प्रमुख चौक चौराहे नए लुक में दिखेंगे और सड़कों पर ट्रैफिक का संचालन पहले की तुलना में सुगम और बदला-बदला नजर आएगा. इसे लेकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड नें प्रयास तेज कर दिए है.

दरअसल, प्रोजेक्ट भवन स्थित स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक कार्यालय में बुधवार को कॉरपोरेशन के सीईओ शशिरंजन ने निर्माणाधीन चार स्मार्ट सड़कों के क्षेत्र में आने वाले 26 चौक चौराहों के इंप्रूवमेंट को लेकर रूप रेखा तैयार हो रही है. इस दौरान वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की ओर से कंसेप्चुअल प्लान पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया है.

इधर, वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट नें सूडा निदेशक सह रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ शशिरंजन से आग्रह किया कि कुछ लॉजिस्टिक सपोर्ट चाहिए. वो जितना जल्द मिलेगा, काम उतना हीं तेज गति से धरातल पर पूरा होगा.

ये भी पढ़ें-कार से हो रही थी कछुओं की तस्करी, 29 बरामद, 14 की हुई मौत

इस मौके पर सीईओ शशिरंजन ने वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए प्रस्ताव बढ़ाएं जो जल्द मुहैया कराया जाएगा. उन्होनें रांची स्मार्ट सिटी के जीएम को निर्देश दिया कि फिल्ड में सर्वे और अन्य जानकारी के संकलन के लिए वर्तमान में काम कर रही है. एक टीम के अलावा एक और टीम गठित कर कार्य को तेज गति प्रदान करें इसके साथ ही सीईओ नें रॉडिक कंसलटेंट कंपनी के पदाधिकारियों को फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति जानने का निर्देश दिया है. इसके तहत जंक्शन इंप्रूवमेंट के बाद चौक चौराहों पर ऑटोमेटेड सिग्नल भी लगेंगे जो कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर से जुड़े रहेंगे.

वहीं, जंक्शन इंप्रूवमेंट को लेकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त रांची मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक कमिटी का भी गठन किया है, जिसकी बैठक जल्द होगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details