रांची: 72 सीटों के लिए रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 19 सितंबर को आयोजित किया गया है. कुल 13 अंगीभूत कॉलेज, 26 पीजी विभाग और 5 बीएड कॉलेजों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. 99 हजार 987 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
तैयारियां पूरी
19 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों, पीजी विभागों और 5 बीएड कॉलेजों में मतदान की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.
मजिस्ट्रेट की तैनाती भी सुनिश्चित
जिला पुलिस बल के अलावे मजिस्ट्रेट की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है. हालांकि इस चुनाव में डालटनगंज कॉलेज के प्रत्याशी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. तमाम प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वही रांची के धुर्वा स्थित जैन कॉलेज धुर्वा में दो छात्र गुटों के बीच आपसी मतभेद को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर निर्देश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ भागा पति, पत्नी ने कहा- जिसके साथ रहना है रहें, मेरा बच्चा लौटा दें
72 सीटों पर रांची विश्वविद्यालय का चुनाव
बता दें कि पहले आरयू का चुनाव 100 सीटों पर आयोजित था. लेकिन 23 प्रत्याशियों की निर्विरोध चुने जाने की सूचना है. वहीं लोहरदगा के 5 सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कुल 72 सीटों पर रांची विश्वविद्यालय का चुनाव होगा.