रांची:हमेशा से ही पठन-पाठन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहने वाली रांची यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने छात्रों के हित में फैसला लेने और खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यूनिवर्सिटी को ये सम्मान दिया है.
ये भी पढ़ें- JAC RESULT 2021: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, OMR शीट के जरिए होंगे एग्जाम
विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान
रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ पठन-पाठन का बेहतर माहौल है. खेल के क्षेत्र में भी इस विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान हैं. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में यहां के विद्यार्थी देश और राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं. वॉलीबॉल हो, तीरंदाजी हो या फिर एथलेटिक्स सभी खेल से जुड़े विद्यार्थी विश्व पटल पर इस विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट फ्लोरेंस बारला जैसे और भी कई नाम हैं, जो इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं. जिन्होंने पढ़ाई के साथ खेल भी अपना नाम रौशन किया है.