रांची: देश के अलग-अलग राज्यों में निर्माणाधीन 100 स्मार्ट सिटी में रांची को तीसरा स्थान मिला है. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इस बाबत सूची जारी की है. इस उपलब्धि से रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के अधिकारी और पदाधिकारी गदगद हैं.
रांची को अहमदाबाद और नागपुर शहर के बाद तीसरा स्थान मिला है. एक मेथड के आधार पर इस सूची को जारी किया गया है, जो 3 बिंदुओं पर आधारित है. मसलन, स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए टेंडर कब जारी किया गया. टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर्क आर्डर कब जारी किया गया. इसके अलावा अब तक निर्माण कार्य कहां तक पूरा हुआ. नगर विकास विभाग अधिकारियों ने बताया कि एचईसी इलाके में रांची स्मार्ट सिटी का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. विभागीय मंत्री से लेकर सचिव स्तर पर निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.