झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वेटिंग लिस्ट की परेशानी से मिलेगी निजात, रांची रेल मंडल ने ट्रेनों के लिए की ये पहल - Jharkhand news

रांची रेल मंडल ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इसमें वे ट्रेन शामिल हैं जो लंबी दूरी की हैं और जिसमें भीड़ ज्यादा हो रही है.

Ranchi Railway Division
Ranchi Railway Division

By

Published : Apr 27, 2022, 7:15 PM IST

रांची:ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण लगातार वेटिंग लिस्ट की शिकायत को देखते हुए रांची रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा है. ताकि यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची से निजात मिल सके. रांची रेल मंडल ने कोशिश की है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में लोग आराम से सफर कर सकें और अधिक से अधिक लोगों को सीट मिल सके. इसके लिए स्लीपर कोच के साथ थर्ड एसी के भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Indian Railway: यात्री सुरक्षा पर रांची रेल मंडल का विशेष ध्यान, 23 ट्रेनों में लगाए गए हैं एलएचबी कोच

यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. लगातार प्रतीक्षा सूची में बढ़ोतरी हो रही है. इससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबी लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण यात्रियों को सही समय पर गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियां आ रही है. लिहाजा यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर पा रहे है.

यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रांची रेल मंडल ने विभिन्न ट्रेनों में (जिसमे अधिक वेटिंग लिस्ट ) अतिरिक्त कोच लगाया है. जिसमें ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर वाराणसी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर श्रेणी में अतिरिक्त कोच लगाया गया है. तो वहीं ट्रेन संख्या 12877 रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी Ac 3 टियर अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है. जबकि ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी संबलपुर एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास में अतिरिक्त कोच लगाए गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details