रांची: राजधानी के रेलवे स्टेशन में रांची-लोहरदगा ट्रेन से एक महिला फिसल कर गिर गई थी. हालांकि इस दौरान महिला को किसा प्रकार की चोट नहीं आई. दरअसल, महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गई.
रांची लोहरदगा ट्रेन मामले पर रांची रेल मंडल ने दी सफाई, कहा मामले की होगी जांच - सीपीआरओ
रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर रांची-लोहरदगा ट्रेन से एक महिला फिसल कर गिर गई. हालांकि पूरी ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई लेकिन महिला को कुछ नहीं हुआ. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल ने जांच करने की बात कही है.
इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पहला सवाल तो यह उठाया जा रहा है कि लाख शिकायतों के बावजूद भी प्लेटफार्म की ऊंचाई और डिजाइन अब तक चेंज क्यों नहीं किया गया. वहीं गार्ड पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है कि जब महिला गिर गई तो ट्रेन को रुकवाया क्यों नहीं गया. इसमें यात्री महिला भी कम दोषी नहीं है उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की आखिर कोशिश क्यों की है. इस दौरान रेल प्रशासन की भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई की यात्री की पहचान किए बिना ही और ना ही कोई प्राथमिक उपचार दिए उन्हें जाने क्यों दिया गया.
मामले को लेकर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा है कि इस मामले में आरपीएफ द्वारा तत्परता दिखाई गई थी. वहीं उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म की सतह के डिजाइनिंग को सुधारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. एक तरफ जहां रांची रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड लेवल का बनाए जाने को लेकर कवायद की जा रही है. वहीं प्लेटफार्म नंबर वन पर आए दिन इस तरह की घटना चिंता का विषय बनी हुई है.