झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मानसून की बारिश को लेकर रांची रेल मंडल तैयार, क्विक रिस्पॉन्स टीम तीन स्टेशनों पर तैनात

रांची रेल मंडल को भारी बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए रेल मंडल पूरी तरह तैयार है.

रांची रेल मंडल

By

Published : Aug 2, 2019, 5:13 PM IST

रांची: मानसून की भारी बारिश की वजह से किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर रांची रेल मंडल तैयार है. एक तरफ जहां विभिन्न रेल मंडल को भारी बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ रांची रेल मंडल ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए अपने सारे तंत्रों को दुरुस्त कर रखा है. समस्याओं से निपटने के लिए रेल मंडल पूरी तरह तैयार है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि भारी बारिश के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित होती है. विभिन्न रेलवे जोन मानसून के कारण परेशानियां झेल भी ही रही हैं, लेकिन मानसून की बारिश के कारण रेल परिचालन प्रभावित न हो इसे लेकर तमाम तरह के उपाय किये गये हैं. रेल मंडल के अधिकारियों की माने तो पेट्रोल मैन रेलवे ट्रेक पर हमेशा पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सोना-चांदी साफ करने का प्रोडक्ट दिखा, ले उड़े 3 लाख के आभूषण

ड्रेन की साफ सफाई नियमित रूप से की जा रही है. ट्री कटिंग और छटाई भी रेगुलर हो रही है. ट्रैक से लूज पत्थरों को हटा दिया गया है. पहाड़ी क्षेत्र में लगातार सर्वे किया जा रहा है. जहां भी मानसून की बारिश के कारण परेशानी हो रही है. उस क्षेत्र को आईडेंटिफाई करके समय रहते रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया जा रहा है, जिससे कि ट्रैक पर बारिश के दौरान पानी न भरे.

ऑफिसर सुपरवाइजर लेवल पर रात को भी निगरानी रख रहे हैं. किसी भी समस्या से निपटने के लिए रांची रेल मंडल पूरी तरह तैयार है. क्विक रिस्पॉन्स टीम हटिया रांची और मूरी में तैनात की गयी है. रांची मंडल के परिचालन विभाग के सीनियर अधिकारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मानसून के कारण अब तक परिचालन को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं खड़ी हुई है. आने वाले दिनों में भारी बारिश को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details