रांची:राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमित मरीज रांची में मिल रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल डिवीजन के 19 गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कंट्रोल रूम के 7 कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
रांची रेल मंडल पर कोरोना का साया, 19 गार्ड और 7 कंट्रोल रूम कर्मचारी हुए संक्रमित
रांची में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में रांची रेल डिवीजन के 19 गार्ड कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं ट्रेन परिचालन के कंट्रोल रूम के 7 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना के दूसरे लहर की चपेट में रेल कर्मचारी
रेलवे कर्मचारी फ्रंट वॉरियर्स के रूप में लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना महामारी के प्रथम चरण में भी रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम किया है. उस दौरान भी सैकड़ों कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए थे. एक बार फिर कोरोना के दूसरे लहर की चपेट में रेल कर्मचारी आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल डिवीजन के 19 गार्ड कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं ट्रेन परिचालन के कंट्रोल रूम के 7 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति भयावह है. तमाम लोगों को आइसोलेट किया गया है. चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.