रांची: कोलकाता में सोमवार की शाम रेलवे बिल्डिंग में भयंकर आग के कारण काफी जान-माल की क्षति हुई है. रेलवे के कर्मचारी अधिकारी के अलावा आरपीएफ के जवान की भी मौत हो गई है. इस घटना के बाद रेलवे महकमे में शोक की लहर है. उदासी छाई हुई है. दूसरी और इसका असर विभिन्न रेल मंडल पर भी पड़ा है. रांची रेल मंडल के ऑनलाइन कई सेवाओं में इसका असर देखने को मिल रहा है. रिजर्वेशन काउंटर से टिकट की बुकिंग नहीं हो रहा है. कई ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई है.
कोलकाता रेलवे बिल्डिंग में लगी आग का रांची रेल मंडल पर असर, कई ऑनलाइन सेवाएं ठप - कोलकाता रेलवे बिल्डिंग में लगी आग का रांची रेल मंडल पर असर
कोलकाता में सोमवार की शाम रेलवे बिल्डिंग मे लगी भयंकर आग में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से एक रेलवे के अधिकारी भी शामिल है. वहीं इसका असर रांची रेल मंडल पर भी पड़ा है. रांची रेल डिवीजन के कई ऑनलाइन सेवाएं ठप हो चुकी हैं.
रांची रेल मंडल
ये भी पढ़े-सूना-सूना पुलिस महकमा! IPS अधिकारियों के 22 पद खाली, हर विंग में अफसरों की भारी कमी
रांची रेल डिवीजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे बिल्डिंग के साथ कई कनेक्टिविटी रांची रेल मंडल का है. कई सेवाएं उसके साथ जुड़ा हुआ है. इस वजह से परेशानियां हो रही है और फिलहाल काउंटर से टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. लोग आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. यह सेवा बाधित नहीं हुई है.