झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के न्यूक्लियस मॉल को लेकर हलकान रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला - रांची पुलिस

रांची के न्यूक्लियस मॉल में मंगलवार की सुबह एक शव होने की खबर मिली. पुलिस जब पहुंची तो वहां एक युवक मिला, जो रात से बेहोश था. पुलिस उसे इलाज के लिए ले गई तो मॉल के गार्ड ने युवक के दोस्तों को ही बंधक बना लिया. जिन्हें बाद में पुलिस ने छुड़ा लिया.

ranchi police upset over nucleus mall
ranchi police upset over nucleus mall

By

Published : Apr 5, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:35 AM IST

रांचीः मंगलवार की सुबह राजधानी की लालपुर पुलिस हलकान रही. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यूक्लियस मॉल के वॉशरूम में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. आनन-फानन में पुलिस की टीम जब मॉल के वॉशरूम पहुंची तो वहां एक युवक जमीन पर गिरा हुआ पड़ा मिला. पुलिस को लगा कि मामला संदेहास्पद है इसलिए फॉरेंसिक टीम को सूचना दी जाने लगी, लेकिन फॉरेंसिक टीम के आने से पहले वॉशरूम में लेटा हुआ युवक उठ खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ेंःनशे के कारोबारियो पर नकेल की तैयारी, निगरानी के लिए बनी विशेष टीम, दुकानदार भी पुलिस के राडार पर


क्या है पूरा मामलाःदरअसल राहुल कुमार नाम का युवक अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को न्यूक्लियस मॉल में फिल्म देखने के लिए गया हुआ था. उसके दोनों दोस्त फिल्म देखते रहे और इसी बीच राहुल यह कहकर बाहर निकल गया कि उसे एक जरूरी मीटिंग में जाना है. राहुल के दोनों दोस्त जब फिल्म देख कर बाहर निकले तब राहुल कहीं नहीं मिला. उसे काफी खोजने पर भी वह कहीं नहीं मिला.

सुबह वॉशरूम में मिला राहुल, दोस्तों को रोका प्रबंधक नेःमंगलवार की सुबह तक राहुल के दोस्त उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला. न्यूक्लियस मॉल के कर्मियों से आग्रह के बावजूद उनकी कोई मदद उन्होंने नहीं की गई. आखिरकार जब सुबह बाथरूम की साफ सफाई करने वाले लोग पहुंचे तब उन्होंने राहुल को बाथरूम में गिरा हुआ देख लोगों को जानकारी दी.

उल्टे बना लिया बंधकःराहुल के होश में आने के बाद लालपुर पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर चली गई. दूसरी तरफ न्यूक्लियस मॉल के कुछ गार्ड्स पुलिस के जाते ही दबंगई दिखाने लगे. राहुल के दोनों दोस्त जो उसे रात भर ढूंढने में परेशान रहे, उन्हें पुलिस के निकलते ही न्यूक्लियस मॉल के गार्ड्स ने अंदर ही बंद कर दिया. उनके आधार कार्ड तक रख लिए गए, यह कह कर कि जब तक प्रबंधक का कोई अधिकारी नहीं आएगा तब तक आप दोनों को यहीं रहना होगा. दोनों युवक अपने दोस्त के पास जाने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन गार्ड्स उन्हें जाने नहीं दे रहे थे.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने आकर कराया मुक्तःइसी बीच पूरे मामले की जानकारी लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी गई. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में लालपुर पुलिस की टीम भेज दोनों युवकों को न्यूक्लियस मॉल के गार्ड्स के कैद से मुक्त कराया. लालपुर थाने के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार खुद न्यूक्लियस मॉल पहुंचे और दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए. साथ ही उनके जो आधार कार्ड को कार्ड के द्वारा रखा गया था उसे भी वापस लिया.नशे में नहीं था राहुलः वहीं पूछताछ के दौरान वॉशरूम में बेहोश पड़े युवक राहुल ने बताया कि उसने कोई नशा नहीं किया था. वॉशरूम में जाने के बाद उसे अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके बाद कल से कुछ याद नहीं है. फिलहाल पुलिस राहुल का इलाज करवा रही है.
Last Updated : Apr 5, 2022, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details