रांचीः बकरीद और श्रावणी मेले को लेकर रांची पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है. राजधानी में 10 जून को हुए उपद्रव के बाद रांची पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि बकरीद को लेकर रांची पुलिस ने हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को बकरीद और श्रावणी मेले को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
सावन और बकरीद को लेकर रांची पुलिस ने शुरू की तैयारियां, शांति समिति की बैठक में लिये गये अहम निर्णय
रांची पुलिस ने सावन और बकरीद की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए और सुझाव दिये.
शांति समिति की हुई बैठक में दोनों समुदायों लोग बकरीद को लेकर सुझाव दिये. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया गया था. इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने आगे आकर तनाव रोकने का प्रयास किया था. अब चुकी बकरीद और श्रावणी मेला नजदीक है. इसलिए पुलिस की टीम शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर रही है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाया जा सके. एसएसपी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की ओर से कई सुझाव दिये. इसमें कहां-कहां रूट डायवर्ट करना है, किन इलाकों में सुरक्षा ज्यादा सख्त करनी है और कहां-कहां सीसीटीवी कैमरा लगाना है. इस सुझावों में सख्ती से अमल किया जायेगा.
आगामी पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है. शांति समिति के सदस्यों को भी पुलिस की ओर से सुझाव दिये गये हैं, ताकि शांति समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष नजर रखें. शांति समिति के सदस्यों के बीच पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किये गये, ताकि आपात स्थिति में संपर्क कर सके. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि बकरीद के दिन शांति समिति के सदस्यों को वालंटियर के रूप में तैनात किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 10 जून के उपद्रव के बाद शांति समिति के लोगों ने वालंटियर के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. शांति समिति की बैठक में शहर की साफ-सफाई का भी मुद्दा उठा. लोगों की मांग थी कि आगामी त्यौहार को लेकर शहर की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. रांची डीसी ने आश्वासन दिया है कि पर्व शुरू होने से पहले सभी शिव मंदिर के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.