रांचीः पिछले दिनों रांची में हुई श्वेता और प्रवीण हत्या की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है. रांची पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्पित अर्णव को गिरफ्तार करने के साथ साथ सघन पूछताछ की है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रेम प्रसंग में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है.
रांची में डबल मर्डर केसः रांची पुलिस ने किया खुलासा, कहा- प्रेम प्रसंग में दिया गया वारदात को अंजाम
रांची पुलिस ने डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और मृतक श्वेता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और षड्यंत्र के तहत ही इस घटना को अंजाम दिया गया.
सिटी एसपी ने कहा कि पंडरा ओपी क्षेत्र में 18 जून को ओझा मार्केट के पास डबल मर्डर की घटना घटी थी. इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठन किया गया, जो जगह-जगह लगातार छापेमारी कर रही थी. उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम की ओर से बिलासपुर, विशाखापट्टनम, भागलपुर और पटना में छापेमारी की. लेकिन आरोपी को रांची के ही गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी अर्पित से पूछताछ में पता चला है कि श्वेता सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा है. हमेशा रात में मिलने श्वेता सिंह के छत पर पहुंचता था. 17 जून को भी रात में उसके घर पहुंचा था. रात्रि के 3:30 से 4:00 बजे के बीच दोनों सीढ़ी के नीचे थे. इसी दौरान श्वेता की मां चंदा देवी की नींद खुली तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मारपीट करने लगी. इसके बाद सब्जी काटने वाले चाकू से चंदा देवी के गर्दन पर हमला कर दिया. इसके बाद हथौड़ा से चंदा देवी के सिर पर तीन चार बार मार दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर श्वेता का छोटा भाई प्रवीण सिंह की नींद खुली और अपनी मां को बचाने के लिए आया तो उसपर भी तीन चार हथौड़ा सिर पर मार दिया. यह सब देखकर जब श्वेता सिंह विरोध करने लगी तो उसकी भी हत्या कर दी. इसके बाद छत से खूद कर भाग निकला.
एसपी ने बताया कि अर्पित ट्रेन से बिलासपुर, विशाखापट्टनम, भागलपुर, पटना सफर करता रहा. इसके पीछे पुलिस भी थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन से रांची पहुंचा. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के सामने गिरफ्तार अर्पित ने कहा है कि श्वेता भी अपनी मां को मारना चाहती थी और एक षड्यंत्र के तहत ही इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने इस बयान को मीडिया के समक्ष नहीं रखा. फिलहाल, रांची पुलिस रिम्स में इलाजरत चंदा देवी का दोबारा बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी. एसपी ने कहा कि घटना के दिन आरोपी ने जिस कपड़ा को पहना था, उसे बरामद कर दिया है. फॉरेसिंक जांच के बाद साक्ष्य को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आरोपी को सख्त कार्रवाई की जा सके.