रांची: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. शुक्रवार की रात से ही रांची समेत कई जिलों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस के कई अधिकारी अपने-अपने इलाकों में निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने सभी थानेदारों को भी विशेष अलर्ट करते हुए हर इलाकों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
इसके बाद सभी थानों की गश्ती दल हर गली-मोहल्लों पर गश्त करती दिखी. सभी धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. अल्बर्ट एक्का चौक के पास सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, कोतवाली थानेदार बृज कुमार, लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव भी हारेगा महागठबंधन: सीपी सिंह