झारखंड

jharkhand

उपद्रव वाले इलाके में पुलिस ने दिखाई अपनी ताकत, दंगाइयों को दी गई चेतावनी

By

Published : Jun 16, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:56 PM IST

रांची पुलिस ने दंगों से निपटने की तैयारी की पुलिस के पास खूफिया सूचना है कि शुक्रवार को एक बार फिर से उपद्रव हो सकता है. इसी मद्देनजर पुलिस अपनी तरफ से तैयारी कर रही है.

Ranchi Police mock drill
Ranchi Police mock drill

रांची:राजधानी रांची में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस अब किसी भी तरह की हिंसा से निपटने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है. इसी तरह रांची पुलिस ने दंगों से निपटने के लिए गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन किया. पुलिस के जवानों ने दंगाइयों और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत

ये भी पढ़ें:जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में की गई घेराबंदी

10 जून की घटना से सबक लेते हुए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. खुफिया विभाग की सूचना के बाद की रांची में शुक्रवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. पुलिस ने उन क्षेत्रों में अपना शक्ति का प्रदर्शन किया जहां पिछले शुक्रवार को उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया था और पत्थरबाजी की थी. रांची पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, रैफ, जैप और एसआरबी के जवानों ने उपद्रव वाले इलाके में घूम घूम कर आम लोगों को यह संदेश दिया है कि अब किसी भी कीमत पर शहर के अमन चैन को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था नहीं होने देंगे भंग

पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव से सीख लेते हुए राजधानी की पुलिस में उपद्रवी से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है. स्पेशल ब्रांच ने यह सूचना दी है कि राजधानी में 17 जून यानी शुक्रवार के दिन विरोध जुलूस निकाला जा सकता है. इसे देखते हुए राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता कर दिया गया है. शुक्रवार को नमाज के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, उपद्रवियों के मन में दहशत पैदा करने के लिए रांची पुलिस के साथ-साथ रैफ की बटालियन ने राजधानी वैसे इलाके जहां उपद्रव की आशंका बनी हुई है वहां अपना शक्ति का प्रदर्शन किया.

वहीं, राजधानी के लिए संवेदनशील हिंदपीढ़ी के सभी इंट्री प्वाइंट पर बैरेकेडिंग कर दी गयी है. मेन रोड से सटे इलाके में भी बैरिकेडिंग की गयी है. कई जगह अस्थायी पिकेट बनाया गया है. डोरंडा के झंडा चौक को सील कर दिया गया है. इस बार पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मूड में है. वैसे सभी संसाधन जो उपद्रव से निपटने में सहायक होते हैं सभी कुछ पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है.आशंका जताई जा रही है कि इस बार महिलाओं को आगे कर विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है इसे देखते हुए बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी राजधानी के संवेदनशील इलाकों में की गई है.


डीआईजी ने किया ब्रीफ
वहीं, दूसरी तरफ रांची पुलिस लाइन में डीआईजी रांची अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. पुलिस कर्मियों को यह बताया गया कि किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को उपद्रव करने का मौका नहीं देना है. पुलिस के मना करने के बावजूद अगर कोई उपद्रव करता है तो सबसे पहले उन पर आंसू गैस के गोले दागना है और फिर उससे भी अगर वह नहीं माने तब लाठीचार्ज करना है. रांची डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि एहतियातन शुक्रवार को देखते हुए पूरे रांची में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, जहां-जहां जरूरत है वहां इलाके की घेराबंदी भी की गई है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details