रांची:कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से पुलिसकर्मियों के बीच फैला है. राज्यभर में सिपाही से लेकर एसपी स्तर के अधिकारी कोरोना की चपेट में हैं. कई आईपीएस अधिकारियों पर भी संक्रमण का खतरा है. बावजूद इसके पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कार्यक्षेत्र को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जा रहा है और न ही संक्रमित पुलिसकर्मियों के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पर भी सही तरीके से काम हो रहा, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों के बीच संक्रमण काफी तेजी से फैला है. बीते एक हफ्ते में रांची के बरियातू थाने से ही कुल 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कैसे फैल रहा संक्रमण, क्या है लापरवाही
बरियातू थाने में सबसे पहले मुंशी संक्रमित हुए थे. हाल के दिनों में एक गार्ड भी संक्रमित मिला, लेकिन थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील नहीं किया गया. पुलिसकर्मी रोजमर्रा की तरह ही काम करते रहे. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने जांच कराई तो थानेदार समेत सात कर्मी संक्रमित मिले. बावजूद इसके थाने का काम चलता रहा. थाने में आमलोगों का आना-जाना भी बदस्तूर जारी रहा. शुक्रवार की देर रात रिपोर्ट आई तब भी कई पुलिसकर्मी संक्रमित मिले. खास बात यह थी कि पूर्व के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर किसी भी पुलिसकर्मी को आइसोलेट नहीं किया गया था. सभी ड्यूटी पर थे. जांच के बाद अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. पुलसकर्मियों की शिकायत है कि थाने में कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर काम होता तो कोरोना का संक्रमण इस कदर पुलिसकर्मियों में नहीं फैलता.
ये भी पढ़ें-कृषि बाजार समिति में दुकान आवंटन में गड़बड़झाला, फिर से दूसरे को किराए पर दे दी गई दुकानें