झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची नगर निगम बुनियादी सुविधाओं पर देगा जोर, मेयर ने दिए ये निर्देश - रांची नगर निगम

नगर निगम लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए अब अग्निशमन सेवा, नगर निगम क्षेत्र में म्युनिसिपल स्कूल और नगर निगम के अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा भी उपलब्ध कराएगा. मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को नगर आयुक्त को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन सेवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया है.

municipal corporation ranchi
नगर निगम रांची

By

Published : Mar 15, 2021, 8:19 PM IST

रांची: नगर निगम अब सिर्फ सफाई और सैनिटाइजेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि आम लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए अब अग्निशमन सेवा, नगर निगम क्षेत्र में म्युनिसिपल स्कूल और नगर निगम के अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा भी उपलब्ध कराएगा. मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को नगर आयुक्त को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन सेवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही रांची नगर निगम के बजट पर चर्चा के लिए 19 मार्च को स्थायी समिति और 25 मार्च को नगर निगम परिषद की बैठक कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग आरोपी की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, जवाब पेश करने का दिया निर्देश

सभी व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम-2011 की धारा 70 के तहत रांची नगर निगम वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में अग्निशमन, शिक्षा और चिकित्सा को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि अग्निशमन सेवाओं के लिए अग्निशमन केंद्र और चार दमकल वाहनों की अनुमानित लागत राशि बजट में शामिल करें.

इसके साथ ही अस्पताल, चिकित्सक, नर्स और दवा की समुचित सुविधा उपलब्ध हो. इसके अलावा दो स्कूल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की व्यवस्था के लिए अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार कर वित्तीय वर्ष 2021-22 के रांची नगर निगम के बजट में शामिल करें. इन दो स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा 7 तक कि पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी. ताकि एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब तबके के बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके.

रोजगार के अवसर

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के लिए रांची नगर के पास अपना अस्पताल भवन है. चिकित्सकीय सेवा के तहत आम लोगों को इस भवन में सामान्य बीमारियों के इलाज और विशेषकर महिलाओं के प्रसव से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. अग्निशमन केंद्र, म्युनिसिपल स्कूल और नगर निगम के अस्पताल में स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details