झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में झारखंड अग्रसर: सांसद संजय सेठ - सांसद संजय सेठ की खबरें

रांची के विकास स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.

ranchi MP Sanjay Seth told about Modi plans, news of MP Sanjay Seth, news of pm modi, रांची के सांसद संजय सेठ ने मोदी की योजनाओं के बारे में बताया,सांसद संजय सेठ की खबरें, पीएम मोदी की खबरें
सांसद संजय सेठ

By

Published : Jul 12, 2020, 4:41 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर बनने को लेकर देश की जनता से अपील की है और इसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत के तहत रांची जिला ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रांची के विकास स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी और चाइना से तनाव की विकट परिस्थिति में देशवासियों से आव्हान किया है, पूरा देश आत्मनिर्भर हो, लोकल फॉर वोकल बनाना है. इसी उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रोडक्ट को अपनाकर इसे और भी मजबूत करना है. सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार से कहा कि लोकल प्रोडक्ट को मजबूत बनाने के लिए इसके संसाधन मुहैया कराने पर विशेष जोर दें.

सांसद संजय सेठ
'जोर देने की जरूरत'
सांसद संजय सेठ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़, मजबूत करने की दिशा में काम करने को लेकर लोकल उत्पादों के प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे हैं. झारखंड के कई ऐसे उत्पाद हैं जो बाहर तक जाते हैं. ऐसे में इसे और जोर देने की जरूरत है.

तसर उत्पाद में झारखंड सबसे आगे

उन्होंने कहा कि तसर उत्पाद में झारखंड सबसे आगे है. पूरे देश भर में 4 हजार का उत्पाद होता है, जिसमें से 3 हजार झारखंड उत्पात करता है. वहीं, उन्होंने महुआ के उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कई तरह के पैकेज गरीब किसानों के नाम किए हैं. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए तीन महीना पहले पीपीई किट विदेशों से निर्यात करते थे, लेकिन अब इसका उत्पाद अपने देश में प्रति माह 60 की संख्या में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details