झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PDS दुकानदार पर एक लाख का जुर्माना, नहीं देने पर होगा FIR

रांची जिला प्रशासन ने गड़बड़ी को लेकर PDS दुकानदार पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने राशन डीलर पर एक लाख का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना नहीं देते पर एफआइआर दर्ज की जाएगी.

Ranchi district administration imposed fine of one lakh on PDS shopkeeper
Ranchi district administration imposed fine of one lakh on PDS shopkeeper

By

Published : Sep 26, 2021, 9:51 PM IST

रांचीः पीला और गुलाबी राशन कार्ड बना कर खाद्यान्न का उठाव करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. राशन डीलर पर एक लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि निर्धारित समय में जमा नहीं करने पर FIR की कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार पर 6 साल से ज्यादा समय से खाद्यान्न उठा का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- पीडीएस डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों पर सरकारी बाबू मेहरबान! सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान

आरोपी जन वितरण प्रणाली दुकानदार 6 साल 1 महीने से अपने दोनों राशन कार्ड, गुलाबी और पीला से खाद्यान्न का उठाव कर रहा था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मांडर ने जांच के बाद पाया कि आरोपी पीडीएस दुकानदार के पास अंत्योदय राशन कार्ड संख्या 202006230215 और पीएचएच राशन कार्ड संख्या 20200529958 है, जिसे 2015 में बनवाया गया था.

एक लाख से ज्यादा का जुर्माना
मांडर प्रखंड के कनीजाड़ी के पीडीएस डीलर साहिल अंसारी पर 101655.40 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राशन डीलर पर झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 की धारा 07 के तहत कार्रवाई की गई है.

जुर्माना नहीं देने पर एफआईआर
पीडीएस दुकानदार को जुर्माने की राशि ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा कर, राशन कार्ड सरेंडर करना होगा. साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची अल्बर्ट बिलुंग ने 7 दिनों का समय दिया है. ऐसा नहीं करने पर एफआईआर किया जाएगा.


सरेंडर करें राशन कार्ड वरना होगी कार्रवाई
जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची अल्बर्ट बिलुंग ने कहा कि अपात्र होने के बावजूद जिन लोगों ने किसी तरह अपना राशन कार्ड बना लिया है. वह जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड जिला आपूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर दें, नही तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details