रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंंटाइन किया गया है. उन घरों में रविवार को पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं. जिसमें घर में बाहरी लोगों के अंदर जाने की सख्त मनाही की जानकारी दी गई है. साथ ही कोरोंटाइन में रह रहे लोगों की संख्या भी प्रदर्शित की गई है.
रांची:संदिग्ध मरीजों को किया गया होम कोरोंटाइन, जिला प्रशासन ने लगाया पोस्टर - ranchi district administration alert
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंंटाइन किया गया है. उन घरों में रविवार को पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं.
पोस्टर के जरिए लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी सूरत में घर के अंदर ना जाएं. रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध के पैकेट, कुरियर, खाने के सामान, अखबार, सब्जी बाहर ही रखे जाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा किसी को घर के अंदर या अंदर से बाहर आता-जाता देख इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की भी बात कही गई है.
बता दें कि वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल टीम बनाई गई है. उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार जहां भी मरीजों को होम कोरोंटाइन किया गया है. वहां ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.