झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ पद के दायित्व को निभाते दिखे रांची डीसी, गोद में बच्ची को लेकर किया काम

डीसी राय महिमापत रे रांची स्टेट गेस्ट हाउस से बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए हरी झंडी दिखाकर बाढ़ राहत सामान को रवाना किया. इस दौरान वो अपनी गोद में बेटी को लेकर पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ दिखे.

डीसी राय महिमापत रे

By

Published : Aug 13, 2019, 9:47 PM IST

रांची: डीसी राय महिमापत रे का पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ पद के दायित्व की तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली. जब उन्होंने बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे जा रहे राहत सामग्री को स्टेट गेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दरअसल, जिले के डीसी राय महिमापत रे अपनी बेटी को गोद में लेकर स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे जा रहे बाढ़ राहत सामाग्रियों को रवाना करना था. उन्होंने बेटी को गोद में लिए हुए ही हरी झंडी दिखाकर बाढ़ राहत सामानों को रवाना किया.

डीसी की कोशिश रंग लाई
राजधानी रांची के कुछ समाजसेवी संस्थाओं की साथ सहयोग से उपायुक्त रांची का प्रयास रंग लाया. जिसके तहत विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए मदद के रूप में राहत सामग्री इकट्ठा की. जिसे एक मिनी ट्रक में भरकर मधुबनी के रेड क्रॉस सोसाइटी को पहुंचाया जाएगा और वहां से इसे आस पास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में करंट लगने से किसान की मौत, परिवार में मातम

ये सामान भेजे गए
बता दें कि राहत सामान के रूप में मिनी ट्रक में गद्दे, कपड़े, चप्पल, खाद्य सामाग्री, सत्तू, चूड़ा, चिप्स, मैगी, बिस्कुट समेत सेनेटरी पैड और अन्य सामान कार्टनों में भरकर भेजा गया है. उपायुक्त ने समाजसेवी संस्थाओं को बिहार के बाढ़ पीड़ित इलाकों के लोगों की मदद के लिए आगे आने पर उनको धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details