रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने नामकुम प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय की सामान्य गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ पदाधिकारियों और कर्मियों की अटेंडेंस की भी जांच की. वहीं लेट से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
अटेंडेंस रजिस्टर जांच के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने पाया कि कुछ कर्मी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. उपायुक्त ने देर से आने वाले कर्मियों की अनुपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की. औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें. नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो कभी भी किसी भी प्रखंड या अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यों का पूरी निष्ठा से निष्पादन करें.
ये भी पढ़ें:मांडर बीपीएम के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू, MOIC को फटकार
सीडीपीओ ऑफिस का भी निरीक्षण
उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय, नामकुम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीडीपीओ से कार्यालय के सामान्य गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका लाभ सुदूर इलाके के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.
टीकाकरण केंद्र भी पहुंचे उपायुक्त
नामकुम में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में भी व्यवस्था का जायजा लेने उपायुक्त छवि रंजन पहुंचे. यहां टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से उपायुक्त ने आवश्यक जानकारी ली और कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखें. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हैं और प्रतिदिन अच्छी संख्या में लोग कोविड-19 का टीका लेने पहुंच रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना गाइड लाइंस का अनुपालन करते हुए टीकाकरण का कार्य करें.