झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 8, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:02 PM IST

ETV Bharat / city

JAC 10th Result 2020: सर्जन बनना चाहती हैं रांची सिटी टॉपर सीमाब, देखें राज्य के टॉप 10 लिस्ट

झारखंड में 10वीं की रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट का विवरण दिया. जैक 10वीं रिजल्ट में कुल 75.01 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. इस परीक्षा में कुल 3.85 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 2.88 लाख छात्र पास हुए हैं.

Ranchi City Topper in matric exam Seaman wants to become a surgeon
सर्जन बनना चाहती हैं रांची सिटी टॉपर सीमान

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC, Ranchi) ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा परिणाम काफी बेहतर हुआ है. नेतरहाट के मनीष कुमार कटियार 490 अंक के साथ स्टेट टॉप हुए हैं. तो वहीं नेतरहाट के ही कुंदन कुमार 488 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं रांची के सिटी टॉपर सीमाब जरीन है. जो एसएस डोरंडा स्कूल में पढ़ती हैं. ईटीवी भारत की टीम ने सिटी टॉपर सीमाब जरीन से खास बातचीत की है.

रांची सिटी टॉपर सीमान जरीन से बातचीत

झारखंड में पिछले 5 वर्षों से इस वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट बेहतर आया है. परीक्षा परिणाम में नेतरहाट के विद्यार्थियों के साथ-साथ संत अन्ना स्कूल रांची ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के सिटी टॉपर सीमाब जरीन बनी हैं. सीमाब के साथ ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है. इस दौरान उनके माता-पिता भी साथ ही थे.

ये भी पढ़ें-यहां बादल उमड़ते ही घरों और गुफाओं में छिप जाते हैं लोग, जानिए वजह

बातचीत के दौरान सीमाब ने कहा कि उन्हें आगे जाकर मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करना है और वह एमबीबीएस कर सर्जन बनना चाहती है. उनके पिता रसोइया का काम करते हैं. आर्थिक परेशानियों के बावजूद सीमाब जरीन ने मैट्रिक एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया है. सीमाब 485 अंक लाकर रांची सिटी टॉपर बनी है.

राज्य के टॉप 10 छात्रों की लिस्ट
राज्य में स्थान छात्र का नाम प्राप्त अंक स्कूल का नाम
पहला मनीष कुमार कटियार 490 नेतरहाट
दूसरा कुंदन कुमार 488
आयुष कुमार हिंद
सिद्धार्थ कुमार
तीसरा आदित्य हर्ष 487
जतिन राज
चौथा सुहाना सिंह 486
बलवंत कुमार
सलोनी कुमारी RK हाई स्कूल, सरियाहॉट
पांचवा सीमाब जरीन 485 (रांची सिटी टॉपर) एसएस डोरंडा, रांची
विश्वजीत महतो 485 नेतरहाट
विनीत भगत
छठा देवेश कुमार महतो 484 एसएस, चीलदाग
कनक गुप्ता संत अन्ना, रांची
लक्ष्मी कुमारी
अभय कुमार एसएस विद्या मंदिर, डालटनगंज
सातवां सुप्रिया कुमारी 483 इंदिरा गांधी स्कूल, हजारीबाग
लक्ष्मण हेंब्रम नेतरहाट
आंठवा निशांत अंजुम 482 संत अन्ना, रांची
कशिश कुमारी
सम्बवी कुमारी जेएमजे, डोरंडा
आभा कुमारी एसएसबीएम, गेटलसूद
राजवीर उरांव नेतरहाट
अमन कुमार झा एसबी राय, सिमरा
नौवां मेधा कुमारी गुप्ता 481 संत अन्ना, रांची
प्रिया कुजूर
सिमरन नवरीन
भारती कुमारी बीसी गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
कनक प्रिया प्रस्तावित हाई स्कूल, कांके
मनोरंजन बास्की प्रो. हाई स्कूल, पालाजोरी
दसवां सूरज कुमार 480 गवर्नमेंट हाई स्कूल, बरियातू
रितु कुमारी जेएमजे हाई स्कूल, डोरंडा
निशा कुमारी आरबीबी हाई स्कूल, राजगंज
अजीत कुमार हाई स्कूल, तरनारी
Last Updated : Jul 8, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details