रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को वह बोकारो रवाना हुए हैं. इससे पहले कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शनिवार को उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुरू किया चुनावी दौरा - रामेश्वर उरांव ने दुमका-बेरमो उपचुनाव जीतने का दावा किया
दुमका और बेरमो विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को वह बोकारो रवाना हुए हैं. न्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राजनीतिक गतिविधि का केंद्र बना केली बंगला, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज झा भी लालू से मिले
वहीं एनजीटी के जुर्माने मामले पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. जो रिपोर्ट है उसे पढ़ने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी प्रकार के कानून के उल्लंघन के लिए जिम्मेवार उस दौरान कि सरकार और पदाधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि अगर गलती हुई है तो इसके लिए पिछली सरकार जिम्मेवार है और उसे ही जुर्माना चुकाना होगा.