झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुरू किया चुनावी दौरा - रामेश्वर उरांव ने दुमका-बेरमो उपचुनाव जीतने का दावा किया

दुमका और बेरमो विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को वह बोकारो रवाना हुए हैं. न्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा.

Rameshwar oraon
रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 12, 2020, 6:36 PM IST

रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को वह बोकारो रवाना हुए हैं. इससे पहले कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शनिवार को उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

जानकारी देते रामेश्वर उरांव
उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लिटमस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल मे गठबंधन सरकार ने गरीबों को भोजन कराने, मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्ट समेत सुविधाएं मुहैया कराने, कृषि विभाग के द्वारा समय पर भी बीज और खाद मुहैया कराई गई. इससे लोगों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है. ऐसे में दोनों विधानसभा के उपचुनाव में जीत गठबंधन के प्रत्याशियों की होगी.

ये भी पढ़ें-राजनीतिक गतिविधि का केंद्र बना केली बंगला, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज झा भी लालू से मिले

वहीं एनजीटी के जुर्माने मामले पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. जो रिपोर्ट है उसे पढ़ने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी प्रकार के कानून के उल्लंघन के लिए जिम्मेवार उस दौरान कि सरकार और पदाधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि अगर गलती हुई है तो इसके लिए पिछली सरकार जिम्मेवार है और उसे ही जुर्माना चुकाना होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details