रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने रविवार को पुलवामा के शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत पर कभी राजनीति नहीं करती है लेकिन देश की जनता आज भी यह जानना चाहती है कि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में विस्फोटक से भरे वाहन की खेप कैसे पहुंच जाती है.
पूरा राष्ट्र शहादत देने वाले जवानों का है ऋणी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पूरा राष्ट्र आज शहादत देने वाले जवानों का ऋणी है. छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर भले ही भाजपा ने इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद परिवारों के साथ खड़ा है.