झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन बीतने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा बांधेगी सीएम को राखी, 31 अगस्त को 5 लाख राखियां होंगी इकट्ठी

झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा 31 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. 31 अगस्त को एक आयोजन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनमें से कुछ राखियां बांधी जाएंगी. राज्य के 26 हजार बूथ से राखियों को कलश में डालकर लाया जाएगा.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Aug 17, 2019, 8:16 PM IST

रांची: पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार भले ही समाप्त हो गया हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अभी भी इसकी तैयारी में जुटी है. दरअसल बीजेपी की महिला मोर्चा ने राज्य भर से लगभग पांच लाख राखियों को जमा करने का टारगेट रखा है.

देखें पूरी खबर

26 हजार बूथ से राखियों को लाया जाएगा
31 अगस्त को एक आयोजन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनमें से कुछ राखियां बांधी जाएंगी. हालांकि यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के दौरान ही किया जाना था, लेकिन नहीं हो पाया. राज्य के 26 हजार बूथ से राखियों को कलश में डालकर लाया जाएगा और 31 अगस्त को एक समारोह राजधानी रांची में आयोजित की जाएगी.

आधे से अधिक जिलों से राखियां इकट्ठा होकर आई
बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री काजल प्रधान ने बताया कि राज्य के आधे से अधिक जिलों से राखियां इकट्ठा होकर आ गई हैं. कुछ जिले बाकी हैं, जिन्हें 20 अगस्त तक प्रदेश मुख्यालय तक भेज देनी हैं. उन्होंने बताया कि हर बूथ से कम से कम 25 राखियों का टारगेट सेट किया गया था, जिसमें न केवल उस बूथ से जुड़े महिला कार्यकर्ता, बल्कि लाभुक भी इस अभियान में हिस्सा ले सकती हैं.

'भावना प्रमुख चीज है'
महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि दरअसल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोर्चा को क्रियाशील रखने और बूथ तक कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है. कार्यक्रम में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि दिन और समय बहुत मायने नहीं रखता, भावना प्रमुख चीज है.

ये भी पढ़ें-BDO को नक्सलियों के नाम मिला धमकी भरा लेटर, हर महीने 5 लाख की मांगी रंगदारी

'रक्षा सूत्र बांधने के लिए कोई भी दिन अनुकूल है'
उन्होंने कहा कि भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधने के लिए कोई भी दिन अनुकूल होता है. दरअसल 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के हाथों में महिला मोर्चा की सदस्यों ने राखी बांधी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झंडोत्तोलन के बाद मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भी महिलाओं से राखी बंधवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details