रांचीः राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने राज्य सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के चयन को लेकर होने वाली मीटिंग पर भी सवाल उठाए हैं.
सरकार की कार्य प्रणाली पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने उठाए सवाल, पूछा- क्या यह स्वस्थ परंपरा है
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने ट्विटर के जरिए हेमंत सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है. उस पर कई सवालिया निशान लगते हैं.
सांसद महेश पोद्दार ने ट्विटर पर लिखा है कि बिना नेता प्रतिपक्ष के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के चयन के लिए बैठक करना स्वस्थ परंपरा की शुरुआत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके कानूनी पहलुओं की समीक्षा तो जानकार करेंगे, लेकिन क्या इसे स्वस्थ परंपरा की शुरुआत कहेंगे. उन्होंने कहा कि क्या यह मामला भी कोर्ट में ही निपटेगा.
उन्होंने यह भी सवाल उठाए कि फिर राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है. पंचायत चुनाव क्यों टाले गए. तीसरी सरकार बाबूओं के हाल क्यों की गई.