झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली के लिए रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस, 3 घंटा पहले स्टेशन पहुंचे थे यात्री - Rajdhani Express departed from ranchi

रांची रेलवे स्टेशन से शाम 5:40 में राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई. ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ट्रेनों में सवार किया गया.

Rajdhani Express departed from ranchi to new delhi
राजधानी एक्सप्रेस

By

Published : May 14, 2020, 7:09 PM IST

रांची: दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह 10 बजे रांची पहुंची. वहीं, शाम 5:40 में दिल्ली के लिए वापस यह ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ट्रेनों में सवार किया गया.

रेल मंत्रालय के एक निर्णय के तहत देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी विभिन्न जगहों के लिए चलाई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली से रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. इसमें लगभग एक हजार यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं, शाम 5:40 में रांची से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन वापस रवाना हुई.

ये भी पढ़ें:पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया से जयपुर के लिए हुई रवाना, रेल प्रशासन ने यात्रियों से नहीं वसूले पैसे

बता दें कि 30 जून तक तमाम नियमित ट्रेनें रद्द रहेगी, लेकिन जो स्पेशल ट्रेन चल रही है वह यथावत चलती रहेगी. हालांकि, इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यात्रियों को कड़ाई से करना होगा नहीं तो उन पर कार्रवाई भी होगी. रेलवे द्वारा दिल्ली से लेकर रांची तक यात्रियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं बेहतरीन तरीके से की गई थी, लेकिन गुरुवार की सुबह रांची रेलवे स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details