रांची: दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह 10 बजे रांची पहुंची. वहीं, शाम 5:40 में दिल्ली के लिए वापस यह ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ट्रेनों में सवार किया गया.
रेल मंत्रालय के एक निर्णय के तहत देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी विभिन्न जगहों के लिए चलाई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली से रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. इसमें लगभग एक हजार यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं, शाम 5:40 में रांची से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन वापस रवाना हुई.