रांची: सदन में प्रश्नकाल के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता से पूछा कि राज्य में कुल 59 आईटीआई हैं लेकिन 55 आईटीआई में प्राचार्य के पद पिछले 19 सालों से रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की तरफ से झारखंड के सरकारी आईटीआई में पास छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली थी और तब कौंसिल की ओर से यह शर्त रखी गई थी कि तमाम आईटीआई में मौजूद कमियों को अप टू डेट करना होगा.
प्रदीप यादव ने यह भी पूछा कि आईटीआई संस्थानों के भवनों की स्थिति जगजाहिर है. ट्रेड के हिसाब से क्लासरूम और वर्कशॉप की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को चौथी बार सदन में उठा रहे हैं लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.