झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के 59 ITI में से 55 प्राचार्य के पद 19 सालों से रिक्त, विधायक प्रदीप यादव ने मामले को बताया गंभीर - विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता

बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने आईटीआई संस्थानों के प्राचार्य के पद खाली का मामला उठाया. उन्होंने कहा पिछले 19 सालों से प्राचार्य के पद खाली है. वहीं, इस मामले को गंभीर बताया और विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सामने स्थति जाहिर की.

MLA Pradeep Yadav
विधायक प्रदीप यादव

By

Published : Mar 13, 2020, 1:35 PM IST

रांची: सदन में प्रश्नकाल के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता से पूछा कि राज्य में कुल 59 आईटीआई हैं लेकिन 55 आईटीआई में प्राचार्य के पद पिछले 19 सालों से रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की तरफ से झारखंड के सरकारी आईटीआई में पास छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली थी और तब कौंसिल की ओर से यह शर्त रखी गई थी कि तमाम आईटीआई में मौजूद कमियों को अप टू डेट करना होगा.

प्रदीप यादव ने यह भी पूछा कि आईटीआई संस्थानों के भवनों की स्थिति जगजाहिर है. ट्रेड के हिसाब से क्लासरूम और वर्कशॉप की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को चौथी बार सदन में उठा रहे हैं लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनके विभाग की तरफ से कार्मिक विभाग को एक पत्र जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने का काम कार्मिक का है, इसलिए वह यह आश्वासन नहीं दे सकते कि कब तक प्राचार्य के रिक्त पदों को भरा जाएगा.

ये भी देखें-राज्यसभा में बोले शाह- दिल्ली हिंसा में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा

इस पर प्रदीप यादव ने पूछा कि नियुक्ति नियमावली बनाने में कितना समय लगेगा. इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि उनकी तरफ से कार्मिक विभाग को सूचित किया गया है और उनकी कोशिश होगी कि इस दिशा में जल्द नियमावली बने ताकि रिक्त पदों को भरा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details