झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रियों के लिए खुशखबरी, फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

पर्व त्योहारों के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. टिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं रांची-पटना-रांची के बीच भी अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने को लेकर निर्णय लिया गया है.

Railways decided to run special trains
डीआरएम कार्यालय

By

Published : Nov 7, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 10:59 AM IST

रांची: हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं रांची-पटना-रांची के बीच भी अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने को लेकर निर्णय लिया गया है. पर्व त्योहारों के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से निर्णय लिया गया है.


यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कों देखते हुए हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी

ट्रेन संख्या 02825 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 14/11/ 2020 से दिनांक 28/11/2020 तक ( कुल 03 ट्रिप )चलेगी, हटिया प्रस्थान 09:40 बजे तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल आगमन 13:35 बजे होगा यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

ट्रेन संख्या 02826 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 16/11/2020 से दिनांक 30/11/2020 तक ( कुल 03 ट्रिप) चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रस्थान 00:15 बजे और हटिया आगमन 04:00 बजे होगा. यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 02 कोच कुल 21 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें-बेल नहीं मिलने से लालू यादव परेशान, कार्यकर्ताओ से भी नहीं कर रहे हैं मुलाकात


वहीं यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कों देखते हुए रांची-पटना-रांची के बीच अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.

ट्रेन संख्या 02855 रांची-पटना अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 22/11/2020 (केवल 01 ट्रिप) रांची प्रस्थान 23:45 बजे और पटना आगमन 08:00 बजे होगा.
यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02849 राँची - पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

ट्रेन संख्या 02856 पटना- रांची अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 23/11/2020 को (केवल 01 ट्रिप) पटना प्रस्थान 09:00 बजे एवं रांची आगमन 17:25 बजे होगा. यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02850 पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

Last Updated : Nov 8, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details