रांची: स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जा रहे हैं (Rabindranath Mahato is not going Canada). के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर कोई राजनीतिक उलटफेर होती है तो स्पीकर की भूमिका बढ़ जाती है. यही वजह है कि स्पीकर झारखंड से बाहर नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:झारखंड में भाभी जी की राजतिलक की तैयारी, निशिकांत दुबे ने फोड़ा ट्विटर बम
20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन (65th Conference of Commonwealth Parliamentary Association) में झारखंड से आजसू विधायक लंबोदर महतो प्रतिनिधित्व करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति इस सम्मेलन में भाग लेने नहीं लेंगे. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के बारे में कहा जा रहा है कि वे पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से इस सम्मेलन में भाग लेने कनाडा नहीं जा रहे हैं. हालांकि स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जाने के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन कनाडा के हैलीफैक्स में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से एकमात्र विधायक लंबोदर महतो गुरुवार को दिन के 12.30 बजे रांची से रवाना हुए थे.