रांची: राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार के लिए आज बड़े फैसले का दिन है. हालांकि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav in fodder scam case) को पहले ही सजा हो चुकी है लेकिन डोरंडा कोषागार का मामला बड़ा है. लालू यादव की सेहत को देखते हुए ना सिर्फ लालू परिवार बल्कि राजद नेता भी फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (RJD Tej Pratap Yadav)ने न्याय यात्रा निकालने की घोषणा भी कर रखी है.
ये भी पढ़ें- सुनवाई से पहले चिंतित लालूः वार्ड के अंदर ही बिताया पूरा समय, धूप सेंकने भी नहीं आए बाहर
38 दोषियों को आज सजा: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लालू यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) समेत 38 दोषियों को सजा सुनाएगी. 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया था. आज विशेष रूप से लालू यादव की सजा पर सबकी नजरें टिकी हैं. तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 21 फरवरी के बाद न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है.
लालू यादव के खिलाफ साजिश: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले इस बात का जिक्र किया कि जब जब लालू यादव पॉलिटिक्स में एक्टिव होते हैं उनके खिलाफ साजिश शुरू हो जाती है. पिछले साल अप्रैल महीने में लालू यादव को नियमित जमानत मिली थी. उसके बाद से वे लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. लालू यादव का हाल में दिया गया एक बयान काफी चौंकाने वाला था. उन्होंने यह कहा था कि जल्द ही वे फिर से संसद जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का जवाब देंगे. ऐसे में इस सजा के बाद लालू यादव की मुसीबत और बढ़ सकती है.