रांची: महाराष्ट्र पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से फेसबुक पर अश्लील वीडियो और फेक आईडी के जरिए रांची की छात्रा को बदनाम करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर युवती ने पुणे के पनवेल थाने में मामला दर्ज करवाया था.
क्या है पूरा मामला
पुणे के पनवेल थाने में दर्ज करवाए गए प्राथमिकी में छात्रा ने बताया की रांची के रहने वाले साबिर खान से उसकी दोस्ती थी. साबिर खान भी उसी के कॉलेज में पढ़ाई किया करता था. दोनों रांची के ही रहने वाले थे इसलिए उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी लेकिन इसी बीच किसी मामले को लेकर दोनों में ब्रेकअप हो गया. छात्रा के अनुसार वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को साबिर खान ने उसे मैसेज कर धमकी दी और कहा कि तुम्हारा नंबर फेसबुक पर डालकर बदनाम कर दूंगा. दूसरे दिन से ही अलग-अलग नंबरों से छात्रा को कॉल आने लगे और उससे अश्लील बातें फोन पर कही जाने लगी. छात्रा ने जब अपना फेसबुक खोला तो वह चौक गई.
दरअसल फेसबुक में उसे एक कॉल गर्ल बताया गया था और उसके नीचे उसका नंबर डाल दिया गया था. जिसकी वजह से लगातार उसे कॉल आ रहे थे और लोग अश्लील बातें कर रहे थे. अभी फेसबुक पर डाले गए नंबर से छात्रा को फोन ही आ रहा था कि इसी बीच साबिर खान के दोस्त रमेश मंगल ठाकुर ने उसमें एक अश्लील वीडियो डाल कर भी उसे बदनाम करना शुरू कर दिया. जिसके बाद छात्रा पनवेल थाने पहुंची और साबिर खान और रमेश मंगल ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
ये भी देखें-PM मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा
17 फरवरी को छात्रा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया. ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई पुणे पुलिस चार सदस्यीय टीम बुधवार की रात रांची पहुंची और अरगोड़ा थाने से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ मिलकर दोनों आरोपियों साबिर खान और रमेश मंगल ठाकुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को रांची कोर्ट से 36 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुणे पुलिस वापस लौट गई.