रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम तमाम भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं, हममें से अधिकांश लोग रोज घर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है.
त्योहारों को लेकर कितने सजग हैं राजधानी के लोग, ईटीवी भारत ने जानी लोगों की राय
त्योहारों की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में टीवी भारत की टीम ने बाजारों में जाकर यह जानने की कोशिश की है कि आखिर दुर्गा पूजा के समय लोग खरीदारी करने के लिए किस तरीके से निकल रहे हैं. इस महामारी को लेकर लोग किस तरीके से जागरूक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शहीद स्मृति दिवस: रांची में झारखंड के 8 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, डीजीपी ने दी सलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आती है तब तक किसी भी प्रकार का ढिलाई नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है दुनिया के साधन संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहे हैं. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है.