झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी विधानसभा की जनता का मेनिफेस्टो - जनता का मेनिफेस्टो

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जनताओं ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में खिजरी विधानसभा के लोगों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत है.

जनता की मांग

By

Published : Sep 5, 2019, 3:18 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के साथ-साथ जनता भी तैयारी में जुट चुकी है. आम जनता के बीच भी चौक चौराहों पर चुनाव को लेकर चर्चा का दौर जारी हो गया है. ऐसे में ईटीवी भारत ने राजधानी रांची की खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को सामने रखा और नेताओं को सुझाव भी दिए.

देखें पूरी खबर


खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी को लेकर अपनी समस्याओं को सामने रखा. इसके साथ ही समस्याओं के निदान के लिए सुझाव भी दिए. जनता ने खासकर बुनियादी सुविधाओं को ही सामने रखा है, जिसमें सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधा है.

जनता की मांग

वहीं, खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता मानती है कि उनके क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है, लेकिन उसे और बेहतर करने की जरूरत है. लोगों का कहना है कि एचईसी के कारण उन्हें कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. वहीं व्यवसायीयों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टी से क्षेत्र में सीसीटीवी की सबसे ज्यादा जरूरत है.

जनता की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details