झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नव वर्ष के जश्न में डूबी राजधानी, रांची-पतरातू घाटी में सैलानियों का जनसैलाब - लोगों ने मनाया नए साल का जश्न

रांची-पतरातू घाटी पर नववर्ष मनाने पहुंचे सैलानियों ने कहा कि 2020 महामारी की चपेट में पूरा गुजर गया. ऐसे में जो नया साल 2021 है, वह सुख दे, इसको लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

Public celebrate new year in Pithoria-Patratu Valley
नव वर्ष के जश्न में डूबी राजधानी

By

Published : Jan 1, 2021, 10:29 PM IST

रांची: 2021 नव वर्ष का आगमन हो गया है. पूरी राजधानी नव वर्ष के उत्साह में डूबी नजर आई. इसी कड़ी में राजधानी रांची मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित पिठोरिया-पतरातू घाटी पर सैलानियों का सैलाब देखने को मिला. घाटी के मनोरम दृश्य को अपने यादगार पल बनाने के लिए पहुंचे सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर नव वर्ष का स्वागत करते हुए जश्न मनाया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पिकनिक स्पॉट पर जवानों की तैनाती की थी.

देखें पूरी खबर
नववर्ष मनाने पहुंचे सैलानियों ने कहा कि 2020 महामारी की चपेट में पूरा गुजर गया. ऐसे में जो नया साल 2021 है, वह सुख दे, इसको लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. यहां का दृश्य काफी अच्छा है. बच्चे, बूढ़े सब उत्साहित हैं. अभी तमाम पार्क बंद हैं. ऐसे में घाटी का नजारा लोगों के लिए यादगार बना है.इसे भी पढे़ं:नए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथमौके पर मौजूद पिठोरिया थाना के थाना प्रभारी मिशिल सोरेन ने बताया कि नव वर्ष पर राजधानी के अलावा दूरदराज से पर्यटक यहां पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. इसके मद्देनजर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हर चौक चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है. सड़कों पर जाम नहीं लगने दिया जा रहा है. जो भी सैलानी पहुंच रहे हैं. उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. साथ ही सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details