रांचीः राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दिया जा रहा है. मामले को लेकर एक बार फिर झारखंड के हाई स्कूल इतिहास, नागरिक के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- राहतभरी खबरः झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की जगी आस
एक लंबे समय से आंदोलनरत राज्य के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले (Appointment of High School Teacher Case) से परेशान अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत की है. इसी कड़ी में इतिहास और नागरिक विषय (History and Civil Subjects) के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी इस राज्य में हाई स्कूल शिक्षकों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से सीधा निर्देश दिया कि गैर-अनुसूचित जिलों में नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है.
हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन - Minister Mithilesh Thakur
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद प्रदेश में हाई स्कूल में शिक्षक नियुक्ति (Appointment of High School Teacher) को लेकर अभ्यर्थियों को आस जगी है. रांची में अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल में नियुक्ति की मांग को लेकर मंत्री के आवास (Minister's House) के बाहर प्रदर्शन किया.
Protested of candidates demanding appointment of high school teacher in Ranchi
इसे भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
मंत्री को याद दिलाने की कोशिश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर को उनके वादों को याद दिलाने के उद्देश्य से एक बार फिर हाई स्कूल इतिहास और नागरिक विषय के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने उनके आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जोरदार तरीके से किया जाएगा और अब आंदोलन उग्र भी होगा.
Last Updated : Jul 13, 2021, 6:16 PM IST