रांची: एनआरसी-सीएए के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन आंदोलन का दौर जारी है और इसकी झलक राजधानी रांची के राजभवन के पास भी देखने को मिली. हजारों की तादाद में राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ रांची के आसपास सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे.
प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते संवाददाता चंदन सीएए और एनआरसी का भारी विरोध
कई सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएए और एनआरसी का भारी विरोध दिखा. लेकिन अधिकतर लोगों को एनआरसी और सीएए क्या है यह तक पता नहीं था.
ये भी पढ़ें-सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नाकाम, 20 किलो का IED बम बरामद
हजारों की तादाद में लोग पहुंचे
ईटीवी भारत की टीम एनआरसी और सीएए है क्या, इसे जानने के लिए इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद लोगों के बीच पहुंची. लोगों से जब हमारी टीम ने सीएए-एनआरसी के संबंध में सवाल किया तो अधिकतर लोगों को इसका जवाब ही नहीं सूझा. कुछ लोगों ने तो ऐसे भी जवाब दिए जिसका दूर-दूर तक सीएए और एनआरसी के साथ कोई संबंध नहीं. जबकि इस धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे.
संवाददाता से ही सवाल
सबके हाथों में बैनर पोस्टर था और सब में सीएए और एनआरसी से जुड़े विरोध संबधी स्लोगन भी लिखा था. कई लोगों ने तो उल्टे हमारे संवाददाता से ही सवाल करने लगे कि आप ही बता दीजिए यह होता क्या है, हम जानते हैं तभी तो यहां आए हैं. लेकिन कोई भी इस संबंध में कुछ भी बता पाने में असमर्थ ही दिखे. तो अंदाजा लगा सकते हैं कि किस दिशा में यह विरोध जा रहा है और किसके लिए यह विरोध किया जा रहा.
ये भी पढ़ें-यहां का गुड़ है खास, ये है बड़कागांव की पहचान
जानकारी का अभाव
जब सवाल का जवाब नहीं मिला तब इस दौरान कुछ लोगों ने मीडिया पर भी जमकर आरोप लगाया. कुल मिलाकर कहें तो यहां सिर्फ और सिर्फ भीड़ दिखी. गों के बीच जानकारी का काफी अभाव दिखा.