झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षक संघ का राजभवन के सामने धरना, मांग पूरी नहीं करने पर सीएम आवास को घेरने की दी चेतावनी

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया.

धरना में शामिल शिक्षक

By

Published : Aug 3, 2019, 8:12 PM IST

रांची: राजधानी में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने धरना दिया. संघ ने धरने के दौरान अपनी मांग में कहा कि स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रस्तावित प्रोन्नति परीक्षा द्वारा किये जाने के बजाय स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्राथमिकता के आधार पर की जाए.

धरना में शामिल शिक्षक

उन्होंने कहा कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के द्वारा गठित समिति में बनी सहमति के अनुरूप प्रोन्नति नियमावली का गठन जल्द से जल्द हो और शिक्षकों को एमएससीपी का लाभ प्रदान किया जाए. साथ ही कॉमर्स योग्यता धारी शिक्षकों का स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति रांची विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाए. शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांगो को नहीं सुना गया तो संघ आंदोलन करेगी, जिसमें 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास को घेरने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details